नहीं मिली योगी मंदिर के भूमि पूजन की अनुमति- स्थगित हुआ..

मंदिर बनवाने की तैयारी कर रहे तथाकथित योगी भक्त को जिला प्रशासन के हाथ निराशा खेलने को मजबूर होना पड़ा है।;

Update: 2023-02-24 09:51 GMT

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाने की तैयारी कर रहे तथाकथित योगी भक्त को जिला प्रशासन के हाथ निराशा खेलने को मजबूर होना पड़ा है। भूमि पूजन की अनुमति नहीं मिलने से फिलहाल कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भक्त बताने वाले प्रभाकर मौर्य ने मुख्यमंत्री का गांव में मंदिर बनवाने का ऐलान किया है।

थाना पुरा कलंदर के कल्याण भदरसा मजरे मौर्या के पुरवा में मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया था। जिसके लिए जिला प्रशासन को आवेदन देकर आयोजन की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने योगी मंदिर के भूमि पूजन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। जिला प्रशासन की 2 टूक इंकार के बाद तथाकथित योगी भक्त ने फिलहाल भूमि पूजन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है।

Tags:    

Similar News