ताज होटल में एक ही नंबर की दो गाड़ियां देखकर लोगों के सिर चकराये

महत्वपूर्ण बात यह है कि एक ही नंबर प्लेट की दोनों गाड़ियों का मॉडल भी एक ही है।;

Update: 2025-01-07 06:03 GMT

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विख्यात ताजमहल होटल में एक ही नंबर की दो गाड़ियों को देखकर लोगों के सर चक्करघिन्नी बन गए। असली मालिक की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियां अपने कब्जे में लेते हुए ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

मुंबई के ताजमहल होटल में एक ही नंबर प्लेट वाली दो गाड़ियां मिली है। महत्वपूर्ण बात यह है कि एक ही नंबर प्लेट की दोनों गाड़ियों का मॉडल भी एक ही है।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोलाबा पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि कार ड्राइवर द्वारा चालान से बचने के लिए गाड़ी की नंबर प्लेट बदली गई थी, लेकिन दोनों गाड़ियां इत्तेफाक से एक साथ होटल में पहुंच गई, जिसके चलते ड्राइवर की पोल खुल गई।

असली नंबर की गाड़ी के मालिक ने पुलिस को खबर देकर मौके पर बुलाया। डबल नंबर की गाड़ी मिलने की बात सुनते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी नंबर की गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए उसके ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।Full View

Tags:    

Similar News