यूपी के इस जनपद के लोग नहीं पा सकेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ

उपभोक्ताओं के खाते अपडेट नहीं होने की वजह से वह सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाएंगे।

Update: 2023-11-06 08:09 GMT

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लोगों को दिवाली पर दिया जाने वाला मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर का तोहफा जनपद मुरादाबाद के लोगों को नहीं मिल पाएगा। उपभोक्ताओं के खाते अपडेट नहीं होने की वजह से वह सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाएंगे।

दर असल जनपद मुरादाबाद में तकरीबन 15000 खाते ऐसे हैं, जिनमें गड़बड़ी के चलते लोगों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर कनेक्शन मिलना मुश्किल है। जानकारी मिल रही है कि आधार सीडिंग में तमाम नाम मिसमैच होने की समस्या की वजह से किसी के नाम की वर्तनी की गलती है तो कुछ लोगों के नाम ऐसे हैं जिनके पुराने मोबाइल नंबर बदल गए हैं।

फिलहाल मुरादाबाद में कुल 2 लाख 67 000 उज्ज्वला योजना के लाभार्थी है, जिनमें से ढाई लाख लोगों के खाते अपडेटेड है, लेकिन बाकी की बचे लोगों के खाते एक्टिव होना नहीं पाए गए हैं। इन लोगों को अब मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर का लाभ मिलना पूरी तरह से मुश्किल हो चला है।

उधर जिला आपूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह का कहना है कि पहले भी अनेक खाते ऐसे थे जिनमें गड़बड़ी थी। मौजूदा समय में तकरीबन 15000 उपभोक्ताओं के खाते ऐसे हैं जिनमें नाम एवं मोबाइल नंबर समेत आधार के मिसमैच होने की समस्या आ रही है।

Full View

Tags:    

Similar News