यहाँ किए लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस - मचा हड़कंप

गुरुवार सुबह 10:01 बजे (बीजिंग समय) पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गयी।;

Update: 2025-01-02 04:22 GMT

बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्ज़िया में भूकंप के झटके महसूस किए गए है।

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्ज़िया हुई स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी यिनचुआन के योंगनिंग काउंटी में गुरुवार सुबह 10:01 बजे (बीजिंग समय) पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.8 मापी गयी।

भूकंप का केंद्र 38.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 106.22 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।Full View

Tags:    

Similar News