सोपोर जाने से पहले ही पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती एवं बेटी हाउस अरेस्ट
ईल्तिजा मुफ्ती ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि चुनाव के बाद भी कश्मीर में कुछ नहीं बदला है।;
श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती एवं उनकी बेटी ईल्तिजा मुफ्ती को पुलिस द्वारा सोपोर जाने से पहले ही हाउस अरेस्ट करते हुए घर के भीतर नजर बंद कर दिया गया है।
शनिवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती की बेटी ईल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर घर के बाहर गेट पर लगे तालों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे और मेरी मां महबूबा मुफ्ती को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट करते हुए घर के भीतर नजर बंद कर दिया गया है और हमारे घर के दरवाजे भी बंद कर दिए गए हैं। क्योंकि मुझे और मेरी मां को सोपोर जाना था, जहां वसीम मीर की सेना ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
ईल्तिजा मुफ्ती ने कहा है कि मैं आज माखनदीन के परिवार से मिलने के लिए कठुवा जाने वाली थी लेकिन मुझे घर से बाहर निकलने की परमिशन भी नहीं दी जा रही है।
ईल्तिजा मुफ्ती ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि चुनाव के बाद भी कश्मीर में कुछ नहीं बदला है।