शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित

पिछोर अनुविभाग के एक पटवारी को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में आज तल्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया

Update: 2021-07-31 16:38 GMT

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के एक पटवारी को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में आज तल्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

पिछोर अनुविभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी जेपी गुप्ता ने ग्राम मनपुरा के पटवारी अयूब खान को सर्पदंश से मृत्यु होने के मामले में समय सीमा में मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता का प्रकरण नहीं बनाए जाने तथा शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जेपी गुप्ता ने बताया कि ग्राम नया अमोला निवासी राजेंद्र तिवारी की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने के बाद उनको सहायता राशि दिए जाने का प्रकरण निर्धारित समय सीमा पर पटवारी अयूब खान द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। मृतक के परिजनों द्वारा इस बारे में आवेदन दिया गया था जिसमें पटवारी द्वारा लापरवाही बरतना पाया गया। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

अनुविभाग पिछोर के सभी पटवारियों को निर्देशित किया गया है कि सहायता राशि का प्रकरण समय सीमा के भीतर बनाकर प्रस्तुत किए जाएं, जिससे सहायता राशि तत्काल दी जा सके।

वार्ता

Tags:    

Similar News