हज़ारों रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पटवारी हुआ गिरफ्तार
लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 40,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।;
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एक पटवारी को चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त पुलिस सूत्रों के अनुसार पंचेड़ निवासी आवेदक की शिकायत पर पटवारी रमेश चंद्र बैरागी को रंगे हाथ 40 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आवेदक गोपाल उपाध्याय निवासी पंचेड से भूमि के सीमांकन उपरांत पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एवज 50 हजार रूपये पहले और 10 हजार काम होने के बाद देना तय हुआ था। आवेदक की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 40,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।