रोडवेज बसों की महाकुंभ वापसी से यात्रियों को मिली राहत
बसों की भारी कमी हो गई थी और स्थानीय यात्रियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।;
सहारनपुर। महाकुंभ- 2025 में गई रोडवेज बसों की वापसी से सहारनपुर रेंज में यातायात की व्यवस्था पटरी पर लौटने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है। कुंभ में बसों के जाने से गाड़ियों की संख्या कम हो गई थी, जिससे यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ रहा था।
महाकुंभ 2025 के संपन्न होने के बाद सहारनपुर मंडल से मेले में गई रोडवेज बसों की वापसी होने लगी है। प्रयागराज से लौटकर वापस आई बसों को विभिन्न रूटों पर संचालित करना शुरू कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिली है।
रोडवेज की बसों के महाकुंभ में जाने की वजह से गाड़ियों की संख्या कम हो गई थी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य के लिए घंटों तक बसों के आने-जाने का इंतजार करना पड़ रहा था।
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ- 2025 के दौरान सहारनपुर मंडल से तकरीबन 400 रोडवेज बसों को प्रयागराज भेजा गया था, जिससे रीजन में बसों की भारी कमी हो गई थी और स्थानीय यात्रियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।