पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी- बेपटरी हुए कोच दूसरी लाइन पर पहुंचे
रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं।
सहारनपुर। लगातार हो रहे रेल हादसों की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई है। ट्रेन के दो कोच ट्रैक से उतरकर दूसरी लाइन पर चले गए। रेल हादसा होते ही रेल महकमें हड़कंप मच गया। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं।
रविवार को देश की राजधानी दिल्ली से चलकर सहारनपुर पहुंची पैसेंजर ट्रेन अचानक से बेपटरी हो गई। रेलगाड़ी के दो डिब्बे ट्रैक से उतर कर दूसरी लाइन पर चले गए।
रेल हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलते रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी राहत ट्रेन के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।
रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों की सहायता से ट्रैक से उतरे रेलगाड़ी के दो डिब्बे जो ट्रैक से उतर कर दूसरी लाइन पर चले गए थे, उन्हें दोबारा से ट्रैक पर लाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय कि आज ही विशाखापट्टनम में हुए एक रेल हादसे में एक्सप्रेस ट्रेन के तीन एसी कोच आग की चपेट में आकर उसमें जलते हुए स्वाहा हो गए हैं।