पंचायत में शामिल होना पड़ा भारी- 9 बिजलीकर्मी किये बर्खास्त
इसमें किसी भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने से मना किया गया था।;
गोरखपुर। बिजली विभाग का निजीकरण किए जाने के खिलाफ आयोजित की गई महापंचायत में शामिल होने का बिजली कर्मियों को दंश झेलना पड़ा है। संविदा कर्मचारियों के रूप में काम कर रहे नौ बिजली कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
गोरखपुर स्थित मुख्य अभियंता के दफ्तर पर 27 दिसंबर को विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ लगी पंचायत में शामिल होने का दंड देते हुए नौ बिजली कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
बर्खास्त किए गए बिजली कर्मियों की नियुक्ति करने वाली कंपनी वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लिमिटेड ने 28 दिसंबर दिन शनिवार को की गई कार्यवाही के अंतर्गत कंपनी ने सेवा समाप्ति के आदेश में पहले दो बार दी गई नोटिस का हवाला दिया है। इसमें किसी भी धरना प्रदर्शन में शामिल होने से मना किया गया था।
उल्लेखनीय है कि बिजली निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी विभाग के निजीकरण के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, जिसके चलते पूरे प्रदेश में निजीकरण का विरोध चल रहा है।