रेडियोएक्टिव मटेरियल लीक होने से हड़कंप- खाली कराया एयरपोर्ट का...
सुरक्षा उपकरणों के अलार्म की आवाज सुनते ही लोगों में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई।;
लखनऊ। कैंसर की रेडियोएक्टिव दवा के कार्गो टर्मिनल पर लीक होने से एयरपोर्ट पर बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सुरक्षा उपकरणों के अलार्म की आवाज सुनते ही लोगों में बुरी तरह से अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन डेढ़ किलोमीटर की दूरी में एयरपोर्ट के हिस्से को खाली कराया गया।
शनिवार को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल पर उस समय बुरी तरह से हड़कंप मच गया, जब कैंसर की रेडियोएक्टिव दवाई लीक होने की वजह से सुरक्षा उपकरणों के अलार्म बजने लगे।
अलार्म की आवाज सुनते ही लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई, क्योंकि रेडियो एक्टिव विकरण दिखाई नहीं देता है लेकिन यह बेहद खतरनाक होता है।
मामले की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर पहुंची एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए एयरपोर्ट के तकरीबन डेढ़ किलोमीटर के हिस्से को आनन-फानन में खाली कराया। सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल मामले की जांच कर रही है जो लोग रेडियो एक्टिव की चपेट में आए हैं उन्हें रोक लिया गया है।