सोना जीतकर लौटी अन्नु के स्वागत में बिछाए पलक पांवडे- ओपन कार में..

चीन के होंगझाउ में आयोजित किये जा रहे एशियाई खेलों में सोना जीतकर वापस वतन लौटी अन्नु रानी के स्वागत में मेरठवासियों....;

Update: 2023-10-07 06:24 GMT

मेरठ। चीन के होंगझाउ में आयोजित किये जा रहे एशियाई खेलों में सोना जीतकर वापस वतन लौटी अन्नु रानी के स्वागत में मेरठवासियों ने पलक पांवड़े बिछा दिए हैं। ओपन कार में सवार अन्नु रानी का ट्रैक्टरों की तिरंगा यात्रा के माध्यम से स्वागत किया गया है। जगह-जगह ओपन कार में सवार गोल्ड मेडलिस्ट पर पुष्प वर्षा हो रही है।

शनिवार को महानगर मेरठ में एशियाई खेलों में भाला फेंक स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीतकर वतन लौटी अन्नु रानी का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है। ओपन कार में सवार अन्नु रानी का तिरंगा ट्रैक्टर यात्रा के माध्यम से गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया है।

भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतने वाली अन्नु रानी से मिलने के लिए लोग सवेरे से ही उसके घर पहुंच रहे हैं। मेरठ के कंकरखेड़ा में रहने वाले अपने परिचित प्रदीप हुड्डा के आवास पर जब अन्नु रानी पहुंची तो कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने अन्नु रानी के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। इंटरनेशनल एथलीट को जीत की शुभकामनाएं देने के साथ लोगों ने गोल्ड मेडलिस्ट का जोरदार वेलकम किया है।


Full View

Tags:    

Similar News