पंचायतवार आरक्षण की आज से शुरुआत

पंचायत चुनावों में आरक्षण के लिहाज से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. पंचायतवार आरक्षण की आज से उत्तर प्रदेश में शुरुआत हो गई है।

Update: 2021-02-20 14:49 GMT

लखनऊ। पंचायत चुनावों में आरक्षण के लिहाज से आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. पंचायतवार आरक्षण की आज से उत्तर प्रदेश में शुरुआत हो गई है. 20 फरवरी से एक मार्च तक प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के आरक्षण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा.दो और तीन मार्च को सभी पदों के आरक्षण की आखिरी लिस्ट प्रकाशित की जाएगी. चार से आठ मार्च के बीच सभी पदों पर आपत्तियां मांगी जाएंगी. जिसके बाद 9 मार्च को सभी आपत्तियों को इकट्ठा किया जाएगा।

जिलों के लिए जारी शासनादेश के मुताबिक 10 से 12 मार्च तक समिति आपत्तियों की जांच और निस्तारण करेगी. इस समिति की अध्यक्षता डीएम करेंगे जिसमें सीडीओ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत और डीपीआरओ शामिल हैं। 13 और 14 मार्च को प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी पदों के आरक्षण की लिस्ट जारी कर प्रकाशित कर दी जाएगी. आरक्षण प्रक्रिया को लेकर बीडीओ, एडीओ पंचायत प्रशासकों को ट्रेनिंग भी दी गई।

गौरतलब है कि इस साल उन गांवों को एससी के लिए आरक्षित किया जाएगा जो कभी एससी नहीं हुए थे. इसी तरह उन गांवों को भी ओबीसी के लिए आरक्षित किया जाएगा जो कभी ओबीसी नहीं हुए. अगर निदेशालय की ओर से निर्धारित आरक्षित गांवों की संख्या से इस तरह के गांव अधिक होंगे तो वहां आबादी के घटते क्रम में आरक्षण दिया जाएगा।

हीफी 

Tags:    

Similar News