पंचायत सचिव हजारों रुपए की रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार

आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Update: 2024-03-22 07:20 GMT

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक पंचायत सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने चौदह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि कल मझगवां जनपद की झरी पंचायत के सचिव रामसनेही शिवहरे को मझगवां बस स्टैण्ड के निकट चौदह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सचिव जब शिकायतकर्ता राजा भैया तिवारी से रिश्वत की रकम ले रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने यह रिश्वत निर्माण कार्यों के बिल पास करने के एवज में मांगी थी।

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News