पंचायत चुनाव- अभी तक 22% मतदान- पुलिसकर्मी के बाद अब टीचर की मौत
सवेरे 8:00 बजे पंचायत चुनाव के लिए पंजाब में शुरू हुआ मतदान लगातार तेजी के साथ जारी है।
चंडीगढ़। पंचायत चुनाव के लिए हो रहा मतदान सवेरे 8:00 बजे से लगातार जारी है। दोपहर 12:00 तक 22% मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। EVM के बजाय बैलेट पेपर के माध्यम से हो रहे चुनाव में मतदाताओं को नोटा का भी विकल्प दिया गया है।
मंगलवार को सवेरे 8:00 बजे पंचायत चुनाव के लिए पंजाब में शुरू हुआ मतदान लगातार तेजी के साथ जारी है। राज्य के विभिन्न स्थानों पर बने पोलिंग बूथों पर पहुंच कर मतदान कर रहे 22 फीसदी मतदाता अभी तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं।
पंजाब पंचायत चुनाव में लगाई गई ड्यूटी पर तैनात 55 वर्षीय सीनियर कांस्टेबल लक्खा सिंह की मौत हो गई है। उधर पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए फाजिल्का से चलकर जालंधर आए एक टीचर की भी सोमवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
उधर लोगों के हंगामा के चलते जगराओं के कोठे अठचक गांव में मतदान शुरू होने के बाद हुए विवाद के चलते फिलहाल वोटिंग का काम रुका हुआ है। इसके अलावा जगराओं के गांव पोना और गांव डलला में चुनाव रद्द करने के आदेश दिए गए हैं।