पाक की फिर नापाक हरकत-टिफिनों में भरकर भेजें बम- नाकाम की साजिश
आमतौर पर आतंकवाद एवं अशांति फैलाने की साजिश रचने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अब भारत के खिलाफ ड्रोन युद्ध छेड़ दिया है
जम्मू। कश्मीर के अंदर आमतौर पर आतंकवाद एवं अशांति फैलाने की साजिश रचने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अब भारत के खिलाफ ड्रोन युद्ध छेड़ दिया है। बीते कुछ वर्षों के भीतर तेजी के साथ इस प्रकार के मामले सामने आए हैं जब ड्रोन के माध्यम से जम्मू-कश्मीर और पंजाब के भीतर हमले करने, विस्फोटक गिराने अथवा फिर जासूसी करने की कोशिश पाकिस्तान की ओर से की गई है। सोमवार की देर रात कानाचक इलाके में बीएसएफ के जवानों को जब आसमान में एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया तो जवानों ने सतर्कता बरतते हुए उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया और एक बार फिर से ड्रोन को निशाना बनाते हुए फायरिंग की गई।
बीएसएफ के जवानों ने पड़ोसी देश पाकिस्तान की नापाक हरकतों को एक बार फिर से उत्तम नाकाम कर दिया है। जब पाकिस्तान की सीमा से भारत में आए ड्रोन के ऊपर बीएसएफ के जवानों द्वारा पुलिस की मदद से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। फायरिंग की चपेट में आया ड्रोन भरभराता हुआ कलाबाजियां खाते हुए नीचे आ गिरा और उसमें मिले सामान के जरिए पाकिस्तान की नाकाम साजिश का खुलासा हो गया।
गोलीबारी कर मार गिराए गए ड्रोन में तीन टिफिन थे। जिनमें आईडी भरा हुआ था। इतना ही नहीं टिफिन के भीतर रखे बमों के साथ अलग-अलग समय पर टाइमर भी सेट किए गए थे। सुरक्षा बलों की ओर से एक्सपर्ट की मदद से आई ई डी को डीएक्टिवेट कर दिया गया है और किसी भी घटना की आशंका को टाल दिया है।