शुरू होगी रंगाई पुताई- संभल पहुंची ASI की टीम ने फीता डालकर की....
अदालत ने मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई पुताई की बीते दिन इजाजत दी थी।;
संभल। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों की दो सदस्यीय टीम संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई का काम शुरू कराने के लिए पहुंच गई है। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक आज से मस्जिद की रंगाई पुताई का काम शुरू होगा।
बृहस्पतिवार को संभल की शाही जामा मस्जिद की रंगाई पुताई के लिए एएसआई की दो सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जामा मस्जिद का रंगाई पुताई का काम शुरू करने के लिए एएसआई की दो सदस्यीय टीम द्वारा मस्जिद कमेटी के लोगों की मौजूदगी में फीता डालकर लंबाई चौड़ाई को नापा जा रहा है।
एक सप्ताह के भीतर रंगाई पुताई का काम हाई कोर्ट के आदेशों के मुताबिक पूरा करना होगा। अदालत ने मस्जिद के बाहरी हिस्से की रंगाई पुताई की बीते दिन इजाजत दी थी। मस्जिद की रंगाई पुताई का काम पूरा होने के बाद जो भी खर्च आएगा उसका खर्चा मस्जिद इंतजामियां कमेटी द्वारा एएसआई को एक सप्ताह में करना होगा।