चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में फिसली छात्रा की दर्दनाक मौत

चलती रेलगाड़ी से उतरते समय पैर फिसल जाने की वजह से एमबीबीएस की छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई है।

Update: 2023-11-14 11:44 GMT

बिजनौर। चलती रेलगाड़ी से उतरते समय पैर फिसल जाने की वजह से एमबीबीएस की छात्रा की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को नजीबाबाद के मोहल्ला मकबरा में रहने वाली एमबीबीएस ऑप्टोमेट्री की छात्रा अदीबा पुत्री परवेज सियालदह एक्सप्रेस में सवार होकर धामपुर में डॉक्टर सुफियान के यहां ट्रेनिंग पर आ रही थी।

मंगलवार को जब सियालदाह एक्सप्रेस धामपुर रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी तो चलती ट्रेन से उतरते समय अचानक से अदीबा का पैर फिसल गया, जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गई।

बताया जा रहा है कि तकरीबन आधे घंटे तक लड़की ट्रेन के नीचे गिरी तड़पती रही। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से छात्रा को सीएचसी में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अदीबा की असमय हुई मौत की खबर पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News