पडा छापा तो खुली पोल- चौतरफा मिले बिजली चोर- मुकदमा दर्ज
छापामार कार्यवाही करने के लिये पहुंची विद्युत विभाग की विजीलेंस टीम को देखते ही बिजली चोरों में हडकंप मच गया।;
सहारनपुर। छापामार कार्यवाही करने के लिये पहुंची विद्युत विभाग की विजीलेंस टीम को देखते ही बिजली चोरों में हडकंप मच गया। आनन फानन में बिजली चोर अपने कटिया उतार कर उन्हे सुरक्षित ठिकानों पर छिपाने में लग गये। फिर आधा सैकडा से अधिक बिजली चोर टीम के हत्थे चढ गये। थाने में तहरीर देकर 80 बिजली चोरो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शुक्र्रवार को थाना मिर्जापुर कस्बे सहित क्षेत्र के गाँव फैज़ाबाद व रायपुर में विद्युत विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार यादव व जेई सन्तोष कुमार की ओर से अपनी टीम व पीएसी बल के साथ मिलकर बिजली चोरी पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी करने वाले करीब 80 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है और वही विद्युत विभाग की ओर से करीब 30/40 बिजली बिल बकायेदारों पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। बिजली चोरों की धरपकड के लिये विद्युत विभाग की टीम के द्वारा पीएससी बल के साथ चलाए गए चेकिंग अभियान से लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी दुकान है और घरों पर ताला डालकर इधर-उधर हो गए हैं। इस दौरान विद्युत विभाग के जेई संतोष कुमार ने बताया कि बिजली चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। अगर कोई व्यक्ति बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान टीम में विपिन सैनी, मौ सालिम, गय्यूर आलम, रोशन कुमार, सचिन कुमार, इस्तेखार अली, सोनू कुमार, मौ अल्ताफ व अंकुर कुमार सहित अन्य लाइनमैन उपस्थित रहे हैं।