पान की पीक ने ले ली कपड़ा कारोबारी की जान
पान खाने के बाद खिड़की से बाहर फेंकी गई पीक ने एक कपड़ा कारोबारी जान ले ली है
नई दिल्ली। पान खाने के बाद खिड़की से बाहर फेंकी गई पीक ने एक कपड़ा कारोबारी जान ले ली है। पान की पीक खिडकी से बाहर थूकने को लेकर कपड़ा व्यापारी का एक युवक के साथ विवाद हो गया। पान खाने के बाद खिड़की से फेंकी गई पीक एक युवक के ऊपर जा गिरी। मामला इतना आगे तक पहुंचा कि युवक ने कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के शामली जनपद निवासी व्यक्ति के बेटे के रूप में हुई है।
बिहार के सिवान जनपद के सराय ओपी थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के शामली जनपद के शाह गाजीपुरा निवासी नवाब हसन अली का बेटा एहसान मलिक किराए का मकान लेकर रह रहा है। वह फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता है। रविवार की देर रात एहसान अपने कमरे के भीतर खाना बना रहा था और खाना बनाते समय वह पान भी चबा रहा था। इसी दौरान मंुह के भीतर बनी पीक उसने खिड़की से बाहर थूक दी। बाहर फेंके गए थूक की छीटें वहां पर खड़े एक युवक के ऊपर जा गिरा। कपड़ों के ऊपर पान की पीक गिरने से बौखलाया हुआ युवक सीधा एहसान के कमरे में पहुंचा और उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। एहसान ने जब युवक की गाली गलौज का विरोध किया तो मामला गोली मारने तक पहुंच गया। गुस्से से तमतमाये युवक ने एहसान के शरीर में गोली उतार दी। लहूलुहान हुए एहसान को उसके साथ ही तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सराय ओपी थाना अध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया है कि पुराना किला पुखरा निवासी 18 वर्षीय गोलू मियां पुत्र जावेद मियां को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।