शहर से देहात तक खुले मिले ओयो होटल- 6 किए सील- अनेक फरार
पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए कई संचालक अपने ओयो होटल पर ताला लटकाकर फरार हो गए हैं।
मेरठ। पुलिस की छापा मार कार्यवाही में शहर के गली मोहल्लों से लेकर देहात के गलियारों तक ओयो होटल की भरमार मिली है जो अपने-अपने इलाके का माहौल खराब कर रहे हैं। पुलिस द्वारा चलाएं गये अभियान के दौरान 53 होटल को बंद कराया गया है, जबकि 6 ओयो होटल सील किए गए हैं। पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए कई संचालक अपने ओयो होटल पर ताला लटकाकर फरार हो गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर अवैध होटलों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में शहर की गली मोहल्लों से लेकर गांव देहात के गलियारों तक ओयो होटल की भरमार मिली है।
यह ओयो होटल रेजिडेंशियल इलाकों में भी धड़ल्ले के साथ संचालित किये जा रहे हैं जो अपने इलाके का माहौल खराब करते हुए बिना सुविधाओं के ही स्वयं को होटल बता रहे हैं। छापा मार कार्यवाही के दौरान ओयो होटल में ना तो सुरक्षा के मानक पूरे मिले हैं, ना कहीं भी सराय एक्ट का पालन होता मिला है।
शहर से लेकर देहात तक चले पुलिस के छापामार अभियान में 53 होटल को बंद कराते हुए 6 ओयो होटल के खिलाफ अफसरों द्वारा सील करने के कार्यवाही की गई है। पुलिस कार्यवाही के दौरान कई संचालक अपने होटल बंद करके मौके से फरार हो गए।
बंद कराए गए होटल के संचालकों को अब पुलिस की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं और कहा गया है कि यदि जल्द ही होटल के मानक पूरे नहीं किए गए तो इन्हें भी सील कर दिया जाएगा।
पुलिस के छापे में कांग्रेस नेत्री बबीता गुर्जर के घर के भीतर भी एस आर ब्रदर्स नमक होटल चलता मिला है।