पुष्पा स्टाइल में बोले सपा सांसद- दबाव में झुकूंगा नहीं- जिन्होंने....
रामजीलाल सुमन की ओर से पिछले दिनों दिए गए बयान में उन्होंने राणा सांगा को गद्दार करार दिया था।;
आगरा। राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद भारी चर्चाओं में आए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने करणी सेना की और से दी गई वार्निंग को लेकर कहा है कि जिन्होंने मेरे घर पर हमला किया है उन लोगों के दबाव में आकर माफी नहीं मांगूंगा।
रविवार को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन, जिनके विरोध में शनिवार को करणी सेना ने महानगर में जमकर बवाल किया था और राणा सांगा की जयंती पर लाठी डंडे और तलवार लहराते हुए नजर आए करणी सेना के कार्यकर्ताओं की खुले मंच से सांसद को नाक रगड़ने की धमकी दी थी।
अब इस धमकी को लेकर सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा है कि जिन्होंने मेरे घर पर हमला किया है, उन लोगों के दबाव में आकर माफी नहीं मांगूंगा।
सपा सांसद ने कहा है कि मैं ना कभी झुका हूं और ना ही झुकूंगा। बाकी 19 अप्रैल को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मेरे घर आ रहे हैं। इस दौरान आगे की रणनीति जो भी तय की जाएगी उसके अनुसार आगे बढ़ा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से पिछले दिनों दिए गए बयान में उन्होंने राणा सांगा को गद्दार करार दिया था।