अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट- दो लोगों के उड़े चीथड़े

अचानक से घनी आबादी के बीच स्थित अस्पताल के बाहर हुए तेज धमाके की आवाज को सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया।

Update: 2023-09-14 11:32 GMT

लखनऊ। राजधानी में हुए एक बड़े हादसे में निजी अस्पताल के बाहर फटे ऑक्सीजन सिलेंडर की चपेट में आकर दो लोगों के शरीर के चीथडे उड़ गए हैं तेज धमाके के साथ फटे सिलेंडर की आवाज को सुनकर आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ब्लास्ट की चपेट में आकर जख्मी हुए दोनों लोगों को ड्रामा सेंटर ले गई। बृहस्पतिवार को राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन का सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।


अचानक से घनी आबादी के बीच स्थित अस्पताल के बाहर हुए तेज धमाके की आवाज को सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फटे सिलेंडर की चपेट में आए दोनों लोगों को ड्रामा सेंटर ले गई। बताया जा रहा है कि फटे सिलेंडर की चपेट में आए दोनों व्यक्ति ऑक्सीजन सिलेंडर की डिलीवरी देने के लिए अस्पताल में पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक से ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आकर दोनों युवकों के हाथ एवं पैर शरीर से अलग हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिलेंडर की चपेट में आकर लहूलुहान हुए दोनों युवकों को उठाकर ट्रामा सेंटर ले गई। पुलिस घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने आक्सीजन गैस संयंत्र संचालक को भी इस हादसे की बाबत सूचित कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News