ओवरलोड 19 ट्रक सीज -8 लाख रुपये का जुर्माना

ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ज़िलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग का अभियान जारी है।

Update: 2021-07-27 07:34 GMT

जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ ज़िलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर खनन विभाग का अभियान जारी है। खान अधिकारी विनीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने दो दिन में 19 ट्रकों को सीज किया । इन वाहनों से आठ लाख रुपये की वसूली की जाएगी ।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार खनन विभाग द्वारा अवैध परिवहन और ओवर्लोडिंग के ख़िलाफ़ अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करते हुए पूर्वांचल चौकी पर आठ ट्रक व सतहरिया चौकी पर आठ ट्रक तथा थाना ज़फ़राबाद में तीन ट्रक कुल 19 ट्रक बंद किया गया 1 जिससे राज्य सरकार को इनसे लगभग 8 लाख का राजस्व प्राप्त होगा ।

जिले में लगातार अवैध परिवहन के ख़िलाफ़ हो रही कार्यवाही से अवैध परिवहनकर्ता में हड़कम्प मचा है। खनन अधिकारी विनीत सिंह ने कहा कि ज़िलाधिकारी के निर्देश में जिले में अवैध परिवहन व ओवर्लोडिंग के ख़िलाफ़ अभियान जारी रहेगा ।

वार्ता

Tags:    

Similar News