ऑस्कर अवॉर्ड विनर फिलिस्तीन फिल्म डायरेक्टर को अगवा कर बनाया बंधक

वेस्ट बैंक इलाके में घर के पास की गई पिटाई के बाद डायरेक्टर को अगवा किया गया है।;

Update: 2025-03-25 09:25 GMT

नई दिल्ली। ऑस्कर अवार्ड विनर फिलिस्तीनी फिल्म डायरेक्टर का किडनैप करने के बाद इजरायल की सेना ने उन्हें बंधक बना लिया है। वेस्ट बैंक इलाके में घर के पास की गई पिटाई के बाद डायरेक्टर को अगवा किया गया है।

मंगलवार को ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले फिलिस्तीनी फिल्म डायरेक्टर हमदन बल्लाल के को- डायरेक्टर युवल अब्राहम ने एक्स पर दी गई जानकारी में बताया है कि कुछ इजरायली लोगों द्वारा वेस्ट बैंक इलाके में हमदन को उनके घर के पास बुरी तरह से पीटा गया और इस दौरान डायरेक्टर के सिर और पेट में गहरी चोटें मारी गई।

को डायरेक्टर ने कहा है कि जब हमदन ने खुद को अस्पताल में एडमिट करने के लिए एंबुलेंस बुलाई तो इसराइली सैनिकों ने एंबुलेंस को रोकने के बाद फिल्म डायरेक्टर को अगवा कर लिया। इसके बाद से हमदन की कोई जानकारी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि किडनैप होना बताये गए फिल्म डायरेक्टर हमदन एवं युवल ने आपस में मिलकर नो अदर लैंड फिल्म बनाई है, जिसने इस साल ऑस्कर में बेस्ट डॉक्युमेंट्री का अवार्ड हासिल किया है।Full View

Tags:    

Similar News