संस्था की गुजारिश- कम से कम 5 बच्चे पैदा करें सिख- नहीं पाल सकते तो...
सिख समाज के लोगों को कम से कम 5 बच्चे जरूर पैदा करने चाहिए।
चंडीगढ़। सिख समाज की संस्था दमदमी टकसाल के मुख्य ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने सिख समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें। सिख समाज के लोगों को कम से कम 5 बच्चे जरूर पैदा करने चाहिए।
बृहस्पतिवार को सिख समाज की संस्था दमदमी टकसाल के मुखी ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने एक सार्वजनिक सभा के दौरान पंजाबियों विशेष तौर पर सिख समाज के लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए कहा है कि सिख समाज को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए।
उन्होंने कहा है कि बच्चों की संख्या अधिक होने की वजह से हमें हमारे पारिवारिक मूल्यों को बचाए रखने में मदद मिलेगी और सिख समाज भी मजबूत होगा।
हरनाम सिंह खालसा ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को ज्यादा बच्चे पैदा करने के बाद उन्हें पालने की समस्या आती है और उनके सामने किसी तरह का आर्थिक संकट है तो उसके लिए हमारी संस्था संबंधित व्यक्ति की मदद करेगी।