हुआ आदेश जारी- 2 दिन स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद- एक्सप्रेसवे पर वाहनों...
जिला प्रशासन की ओर से आगामी 21 एवं 22 सितंबर को स्कूल, कॉलेज एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने के आदेश जारी....;
नोएडा। जिला प्रशासन की ओर से आगामी 21 एवं 22 सितंबर को स्कूल, कॉलेज एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों में 21 एवं 22 सितंबर को सभी निजी एवं सरकारी स्कूल कॉलेजों को बंद रखने के लिए कहा गया है। इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलाने की छूट प्रशासन की ओर से दी गई है जो स्कूल चाहे वह ऑनलाइन क्लास चला सकते हैं।
दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में इसी सप्ताह दो इंटरनेशनल इवेंट्स आयोजित किये जा रहे हैं। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में इन इवेंट्स की वजह से बढ़ने वाली भीड़ भाड़ के मददेनजर प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त करते हुए पूरे जिले में स्कूल कॉलेज एवं अन्य सभी शैक्षणिक संस्थाओं को दो दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।
प्रशासन ने 21 और 22 सितंबर को सभी स्कूल कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रखने को कहा है। जिला प्रशासन की ओर से ऑनलाइन क्लासेस चलाने की छूट दी गई है। अगर कोई स्कूल ऑनलाइन क्लास चलाना चाहता है तो उसे इसकी पूरी इजाजत होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से सभी रजिस्ट्रार निदेशक एवं प्रिंसिपल को परिपत्र जारी करते हुए कहा है कि गौतम बुद्ध नगर में आगामी 21 सितंबर से लेकर 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 तथा 22 सितंबर से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट ग्रेटर नोएडा में मोटो जी आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आगंतुकों एवं दर्शकों की भारी भीड़ होने की संभावनाओं के मददेनजर स्कूल कॉलेज एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।