यहाँ किया 24 से 29 जून तक ऑरेज अलर्ट जारी, सतर्क हुआ प्रशासन

सभी अधिकारी तथा कर्मचारी इस दौरान अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे।

Update: 2024-06-23 03:39 GMT

नैनीताल, बारिश, आंधी-तूफान को लेकर मौसम विभाग की ओर से आगामी 24 से 29 जून तक के लिए ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर नैनीताल जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गये हैं।

अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान के अनुसार मौसम विभाग की ओर से 24 से 26 और उसके बाद 29 जून तक मौसम को लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जिले में अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गये हैं। सभी अधिकारी तथा कर्मचारी इस दौरान अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहेंगे। साथ ही अपने मोबाइल फोन 24 घंटे खुला रखेंगे।

इसके साथ ही सभी तहसीलों से हर घंटा की रिपोर्ट जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को मुहैया कराने के निर्देश दिये गये हैं। यही नहीं अधिकारियों को संवेदनशील मार्गों पर जेसीबी मशीन रखने के निर्देश जारी किये गये हैं। लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की गयी है।

Tags:    

Similar News