छूटे पात्र मतदाताओं के लिए मौका- वोटर लिस्ट में दर्ज कराएं नाम
अधिकारियों के साथ बैठक कर छूटे पात्र मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने के निर्देश दिए।
हापुड। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी ने आज नगर निकाय चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक कर छूटे पात्र मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने के निर्देश दिए।
सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने जनपद के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों के साथ बैठक करते हुए नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचक नामावली ओके संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार माह अक्टूबर, नवंबर 2022 में नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के अंतर्गत जनपद के नगरीय निकायों में बीएलओ द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं के नाम परिवर्तित विलोपित एवं संशोधित किए गए थे। उसके बाद 18- 11 - 2022 को सभी नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कराया गया। जिसके अनुसार हापुड़ जनपद के समस्त नगरीय निकायों में 3444 49 मतदाता शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि दिनांक 01 01 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और किसी कारण वश छूटे हुए पात्र व्यक्ति को सूची में नाम शामिल करने हेतु परिशिष्ट 15 में आवेदन करें और आपत्ती विलोपन हेतु परिशिष्ट 18 में आवेदन किया जाएगा l मतदाता सूची में सम्मिलित प्रविष्टि में संशोधन कराने हेतु परिशिष्ट 16 में आवेदन करें यह सभी आवेदन अपने से संबंधित मतदान स्थल के बीएलओ को प्रस्तुत करने होंगे। उस अवधि में प्रत्येक बीएलओ अपने-अपने मतदान स्थल पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे ल जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विभिन्न अवधियों के कार्य को निश्चित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने जनपद के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें ल बैठक में उप जिलाधिकारी सदर सुनीता सिंह, उप जिलाधिकारी धौलाना दिग्विजय सिंह, उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर विवेक यादव तहसीलदार सदर, जयप्रकाश सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी सहित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l