पुलिस गश्त की खुली पोल- बदमाश माल चोरी कर हुए गोल

सवेरे के समय जब आसपास के लोगों को चोरी के इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने मकान मालिक को अवगत कराया।

Update: 2023-02-10 07:54 GMT

हापुड़। मकान मालिक के बाहर गए होने का फायदा उठाते हुए बदमाश ताला तोड़कर भीतर घुसे और वहां पर मिले कीमती सामान को चोरी करके फरार हो गए। सवेरे के समय जब आसपास के लोगों को चोरी के इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने मकान मालिक को अवगत कराया। वापस लौटे मालिक ने जब घर की हालत देखी तो वह हक्का-बक्का खड़ी रह गई। बदमाश उसके घर से नगदी एवं ज्वेलरी चोरी कर ले गए थे।


जनपद हापुड़ के धौलाना कस्बे के मोहल्ला पछायला में किराए का मकान लेकर रह रही दीप्ति मिश्रा किसी काम के सिलसिले में कोलकाता गई हुई थी। बदमाशों को उसके जाने की भनक हो गई जिसके चलते बृहस्पतिवार की देर रात किसी समय मौका ताड़ कर बदमाश दीप्ति मिश्रा के मकान पर पहुंच गए और वहां मेन गेट पर लगे ताले को तोड़कर उन्होंने भीतर एंट्री मारी। पिछले काफी समय से मकान के बंद होने से भीतर घुसे बदमाशों ने पूरे इत्मीनान के साथ दीप्ति मिश्रा के मकान को खंगाला और वहां अलमारी एवं संदूक आदि में रखी मिली नगदी ज्वेलरी तथा अन्य कीमती सामान को समेट कर चलते बने। चोरों की इस करतूत की पड़ोस के लोगों को उस समय भनक मिली जब शुक्रवार को नींद से जागकर वह अपनी दिनचर्या शुरू करने के लिए अपने अपने मकानों से बाहर निकले।

दीप्ति मिश्रा के मकान के ताले टूटे देखकर आश्चर्यचकित रह गए पड़ोसियों ने दीप्ति को इस मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही उल्टे पांव लौटी दीप्ति मिश्रा ने जब अपने घर की हालत देखी तो वह हक्का-बक्का खड़ी रह गई। क्योंकि मकान का सारा सामान इधर-उधर अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा था। मामले की जानकारी दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल कर कार्यवाही का आश्वासन देकर वापस लौट गई। उल्लेखनीय है कि पुलिस द्वारा कस्बे में निरंतर गश्त करने का दावा किया जाता है। लेकिन जिस तरह से बदमाश बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर वहां से नगदी और ज्वेलरी लेकर रफूचक्कर हुए हैं उससे पुलिस के दावों की पोल खुल रही है।

Tags:    

Similar News