लो प्रोटीन के लिए खालो अंडे- भीतर से निकला प्लास्टिक- शुरू हुई मामले..

जांच में डॉक्टर ने अंडे में प्लास्टिक होना बताया।;

Update: 2023-06-09 09:01 GMT

गाजियाबाद। फर्जीवाड़ा करते हुए रुपए कमाकर धनाढ्य बनने की कोशिशों में लगे लोगों की करतूत के चलते कुछ दिनों में महिला और पुरुष भी नकली मिल सकते हैं। प्रोटीन की प्राप्ति के लिए खाए जाने वाले अंडे के भीतर जब प्लास्टिक मिला तो नकली अंडे का मामला गरमा गया। प्लास्टिक और केमिकल के प्रयोग से बनाए गए अंडे की बाबत प्रशासन की ओर से जांच पड़ताल शुरू करा दी गई है। दरअसल जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर के पतला गांव में रहने वाले अशोक ने अपने पालतू कुत्ते को अंडे खिलाने के लिए मोदीनगर के सौदा रोड स्थित थोक अंडा कारोबारी के यहां से अंडे खरीदे थे। कुत्ते को जब अंडा खाने को दिया गया तो उसने खाने से इंकार कर दिया।

काफी देर की जद्दोजहद के बावजूद भी जब रोजाना अंडे खाने वाला कुत्ता उसे खाने को तैयार नहीं हुआ तो एक पशु चिकित्सक को बुलाया गया। जांच में डॉक्टर ने अंडे में प्लास्टिक होना बताया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसडीएम संतोष कुमार राय ने अंडे में प्लास्टिक मिलने की बाबत कहा है कि मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है। जांच में मामला सही पाए जाने पर आरोपी अंडा विक्रेता और उसे तैयार करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।Full View

उधर विशेषज्ञों की ओर से बताया गया है कि वास्तविक अंडा वजन में भारी होता है। अगर इसे पानी में डाला जाएगा तो यह नीचे चला जाता है। लेकिन नकली अंडे में प्लास्टिक और सिंथेटिक होने के कारण वह हल्का होता है जो पानी में डालने पर तैरने लगता है। इस तकनीक से आप आसानी से असली और नकली अंडे की पहचान कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News