वरासत के लिए खुलेआम रिश्वतखोरी की डिमांड- लेखपाल का वीडियो...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब तहसील क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है।;

Update: 2025-01-23 10:47 GMT

महोबा। वरासत के मामले में खुलेआम लेखपाल द्वारा रिश्वत मामले मांगने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पटवारी खुलेआम रिश्वत मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

दरअसल बृहस्पतिवार को महोबा के कुल पहाड़ तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत मांगने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लिलुआ गांव में तैनात लेखपाल सुरेश अग्निहोत्री वायरल हो रहे वीडियो में खुलेआम वरासत के नाम पर रिश्वत मांगता दिखाई दे रहा है।

पीड़ित ग्रामीण राज बहादुर के मुताबिक लेखपाल ने वरासत दर्ज करने के लिए उससे पहले ₹2000 की रिश्वत ली थी, लेकिन इसके बाद भी जब विरासत दर्ज नहीं की गई तो दोबारा संपर्क किए जाने पर लेखपाल ने कागज खोने की बात कहते हुए फिर से सभी औपचारिकताएं पूरी की और उसके बाद लेखपाल ने ऑनलाइन एंट्री के नाम पर पीड़ित से ₹500 और मांग लिए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर एसडीएम अनुराग प्रसाद ने कहा है कि उन्हें लेखपाल की रिश्वतखोरी के मामले की जानकारी मिल गई है। वह इस मामले में जांच करके आगे की कार्रवाई करेंगे । सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर अब तहसील क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है।Full View

Tags:    

Similar News