टैंकर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत- इतने लोग घायल- मचा कोहराम
शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है।;
बेतिया। बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र में एक टैंकर में विस्फोट हो जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहाँ बताया कि चीनी मिल के समीप हाई स्कूल चौक पर नागालैंड से आया टैंकर का चालक टैंकर की कुछ गड़बड़ी को ठीक करा रहा था। इसी दौरान टैंकर में विस्फोट हो गया।
सूत्रों ने बताया की इस घटना में साईकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मृतक की पहचान मझौलिया थाना के सतभिड़वा निवासी दारोगा मुखिया के रुप में की गयी है। शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है।