भारी बारिश से मकान पर गिरे मलबे में दबकर एक की मौत- एक जख्मी

भारी बारिश के दौरान मकान पर मलबा गिरने से उसके नीचे दबे दो लोगों में से एक की मौत हो गई है।

Update: 2024-07-16 11:53 GMT

जोशीमठ। भारी बारिश के दौरान मकान पर मलबा गिरने से उसके नीचे दबे दो लोगों में से एक की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने इस हादसे में जख्मी हुए एक व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मंगलवार को कोतवाल राकेश भट्ट ने बताया है कि मारवाड़ी पुलिस चौकी पर मंगलवार की तड़के भारी बारिश के दौरान कच्चे घर पर मलबा गिरने से उसके ढहने की जानकारी मिली थी।

नेपाली मूल के रहने वाले लोगों के मकान के गिरने की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके की तरफ रवाना किया गया। इसके अलावा 108 एंबुलेंस को भी सूचना देकर मौके पर भेजा गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए जेसीबी की मदद से मकान के मलबे में दबे दो लोगों को निकाला, जिनमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि दूसरे को जख्मी हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है।

मरने वाले व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय एम बहादुर तथा घायल की शिनाख्त 22 वर्षीय दिनेश बहादुर पुत्र प्रेम बहादुर के रूप में की गई है।

Tags:    

Similar News