झोपड़ी में आग लगने से एक की मौत

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चूल्हे की आग अचानक भड़क जाने से एक झोपड़ी जल कर खाक हो गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Update: 2022-10-28 08:29 GMT

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चूल्हे की आग अचानक भड़क जाने से एक झोपड़ी जल कर खाक हो गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।

सन्ना तहसीलदार सुनील गुप्ता ने बताया कि पंडरापाठ पुलिस चौकी के मुढ़ी गांव निवासी लरंगूराम आज टमाटर खेत में रखवाली का काम कर रहा था। इस दौरान हवा चलने से झोपड़ी में रखे चूल्हे की आग अचानक भड़क गई, जिससे घास-फूंस से बनी झोपड़ी आग की चपेट में आ गई। इस आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक वहां रखवाली कर रहा लरंगूराम 90 फीसदी तक जल गया। गंभीर रूप से घायल होने के चलते उसे उपचार के लिए बगीचा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।

वार्ता

Tags:    

Similar News