बाइक चोरी की आशंका में हुई मारपीट में एक की मौत- एक घायल
ग्रामीणों ने दो लोगों के साथ जमकर मारपीट की जिसमें एक की मौत हो गई एवं एक अन्य गंभीर घायल हो गया है
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में बाइक एवं बकरा चोरी की आशंका में ग्रामीणों ने दो लोगों के साथ जमकर मारपीट की जिसमें एक की मौत हो गई एवं एक अन्य गंभीर घायल हो गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार शाम धार्मिक स्थल झांतला माता के पार्किंग क्षेत्र में दो लोगों को बाइक एवं बकरा चोरी की आशंका में ग्रामीणों ने पकड़ लिया और दोनों के साथ डंडे सरिया आदि से मारपीट की तथा मरणासन्न अवस्था में भगा दिया। दोनों अपनी बाइक पर सवार हो समीप के गांव कश्मोर पहुंचे जहां मारपीट के कारण बेहोश होकर गिर गये। ग्रामीणों एवं सरपंच ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया जिसकी पहचान पास के गांव सिंहपुर निवासी शंकर खटीक एवं घायल की नेत्र निवासी राकेश नायक के रूप में हुई।
सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और होश में आने के बाद घायल से घटना की जानकारी लेने के बाद अज्ञात लोगों के विरुद्ध चंदेरिया थाने पर हत्या एवं जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया।
घटना की जानकारी मिलने पर शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन एवं खटीक समाज के लोग अस्पताल आ गये व दोषियों को पकड़ने और मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग करते हंगामा करने लगे। विधायक चंद्रभान सिंह भी अस्पताल पहुंच गए वो ग्रामीणों से समझाइश की और नियमानुसार मुआवजा दिलवाने के साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आश्वासन को लोग मान गए तथा पोस्टमार्टम करवा शव ले गये। पुलिस दोषियों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।