हाईवे पर बदमाशों ने दो युवकों पर बरसाई गोलियां-एक की मौत दूसरा घायल

गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Update: 2021-11-18 06:21 GMT

मुजफ्फरनगर। होटल पर काम करने के बाद घर लौट रहे दो युवकों के ऊपर बदमाशों ने हाईवे पर सरेआम गोलियां बरसा दी। गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायल हुए होटलकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित एक होटल पर काम करने वाले उड़ीसा प्रांत के निवासी दो युवक सुदर्शन और नरेश बृहस्पतिवार की घने तडके अपना काम खत्म करने के बाद मंसूरपुर स्थित अपने कमरे पर सोने के लिए लौट रहे थे, जैसे ही दोनों युवक पैदल ही चलते हुए गांव खानुपुर के निकट पहुंचे, उसी समय बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने दोनों युवकों के साथ लूटपाट करने की कोशिश की, लेकिन तलाशी लिए जाने के बाद भी जब होटल कर्मियों के पास कुछ नहीं मिला तो बदमाशों ने उनके ऊपर गोलियां बरसा दी। गोलियां लगने से होटलकर्मी नरेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुदर्शन गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मेरठ की तरफ फरार हो गए। रात के सन्नाटे में गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों के अलावा होटलकर्मी मौके की तरफ दौड़े, जहां दोनों होटल कर्मी घायल मिले। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। हाईवे पर गोली चलाकर दो लोगों को घायल कर देने के मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और बदमाशों की तलाश शुरू की। उधर अस्पताल ले जाए गए नरेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस की भागदौड़ के बावजूद बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।



Tags:    

Similar News