ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया 2 महीने में दूसरी मर्तबा सस्पेंड
क्योंकि एजेंसी की ओर इस बाबत बजरंग पूनिया को नोटिस जारी नहीं किया गया था।
नई दिल्ली। नेशनल एंटी डोंपिंग एजेंसी की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत नियमों का उल्लंघन करने के मामले को लेकर ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को सस्पेंड कर दिया गया है और 11 जुलाई तक पहलवान से जवाब मांगा गया है।
रविवार को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी द्वारा 10 मार्च को हरियाणा के सोनीपत में हुए ट्रायल्स के दौरान यूरीन सैंपल देने से इनकार करने वाले ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया के खिलाफ की गई कार्यवाही के अंतर्गत ओलिपियन पहलवान को सस्पेंड कर दिया गया है। एजेंसी की ओर से 11 जुलाई तक बजरंग पूनिया को इस बाबत जवाब देने के लिए कहा गया है।
रविवार को पिछले दो महीने के भीतर आज ऐसा दूसरा मौका है जब ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले पिछले महीने की 5 मई को जिस समय एजेंसी द्वारा बजरंग पूनिया को सस्पेंड किया गया था तो उसे डिसीप्लिनरी पैनल ने सस्पेंशन को रद्द कर दिया था। क्योंकि एजेंसी की ओर इस बाबत बजरंग पूनिया को नोटिस जारी नहीं किया गया था।