कबाड़ा साबित हो रहे इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ओला को करोड़ों का फटका

जिसके चलते जून 2024 की महीने कंपनी को 347 करोड़ का घाटा होने की बात सामने आई है।;

Update: 2024-11-11 08:21 GMT

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाकर चर्चा में आई ओला इलेक्ट्रिक के शेयर धडाम से नीचे आ गए हैं। 71 रुपए से भी शेयरों के नीचे आने की वजह से कंपनी को जोर का झटका लगा है। जिसके चलते जून 2024 की महीने कंपनी को 347 करोड़ का घाटा होने की बात सामने आई है।

सोमवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में 3% की गिरावट के साथ आज 70 रुपए 54 पैसे पर पहुंच गए हैं।

स्टॉक एक्सचेंज की बाबत जानकारी रखने वालों का कहना है कि कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक चालू विद वर्ष की सितंबर तिमाही में 495 करोड रुपए का घाटा हुआ है।

हालांकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी के नुकसान में कमी आई है, क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी को 524 करोड रुपए का घाटा हुआ था। जबकि जून 2024 के 3 महीने में कंपनी को 347 करोड रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।Full View

Tags:    

Similar News