गोदाम के भीतर तेल का खेल-जलेबी के रंग से बन रहा था तेल
जलेबी के रंग से बनाए जा रहे अवैध डीजल के जखीरा को बरामद किया है।
मेरठ। मिलावट खोरी के बड़े मामले को उजागर करते हुए पुलिस ने तेल के अवैध गोदाम पर छापा मार कार्यवाही करते हुए वहां पर जलेबी के रंग से बनाए जा रहे अवैध डीजल के जखीरा को बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा के नेतृत्व में जनपद की थाना परतापुर पुलिस ने गेझा गांव में छापामार कार्यवाही करते हुए गोदाम के भीतर खेले जा रहे तेल के खेल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में पता चला है कि गोदाम संचालक आरोपी मनीष गुप्ता पिछले 4 साल से डीजल बनाने के अवैध धंधे को खुलेआम संचालित करते हुए अपनी तिजोरी को भर रहा था।
गांव में सुनसान स्थान पर गोदाम होने की वजह से किसी को भी इस बात का शक नहीं हुआ कि मनीष गुप्ता अपने इस अवैध तेल प्लांट में जलेबी के रंग और सॉल्वेंट को मिलाकर मिलावटी तेल तैयार करता है और इस तेल को एनसीआर की फैक्ट्री एवं जनरेटर संचालकों को सप्लाई करता है।
ग्रामीणों को इस बात की तो जानकारी थी कि तेल के टैंकर गोदाम के अंदर आते और जाते हैं, जहां अंदर जाते ही टैंकर से 10 से 15 परसेंट तेल चोरी कर लिया जाता और टैंकर में तेल के अनुपात में हाइड्रोकार्बन कंपाउंड मिलकर मिलावटी तेल तैयार करने के बाद उसे शहर के पेट्रोल पंप पर सप्लाई किया जाता था।