स्कूल में अफसर का छापा- मोबाइल में दिमाग खपाती मिली दो टीचर

ड्यूटी के समय क्लास में बैठी दो शिक्षिकाओं को मोबाइल पर पूरी तरह से व्यस्त हुए देखा।

Update: 2024-10-18 08:15 GMT

वैशाली। प्रखंड शिक्षा अधिकारी की ओर से स्कूल में की गई छापामार कार्यवाही के दौरान दो शिक्षिकाएं ड्यूटी के दौरान मोबाइल में व्यस्त रहकर अपना दिमाग खपाती हुई मिली है। दोनों टीचरों के एक दिन के वेतन को काटने का निर्देश दिया गया है।

प्रखंड शिक्षा अधिकारी वैशाली जनपद के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुलजारबाग उर्दू गौरोल का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान अधिकारी ने ड्यूटी के समय क्लास में बैठी दो शिक्षिकाओं को मोबाइल पर पूरी तरह से व्यस्त हुए देखा। इस दौरान क्लास में बच्चे पढ़ाई से विरत रहकर शोर शराबा कर रहे थे।

इसके बाद अधिकारी की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत प्रखंड शिक्षिका सलीमा खातून तथा जाकिया खातून से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगते हुए दोनों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी किया गया। शिक्षा विभाग की इस कार्यवाही के बाद ड्यूटी के समय मोबाइल आदि में अपना समय बिताकर मुफ्त की तनख्वाह डकारने वाले शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।Full View

Tags:    

Similar News