प्रेक्षकों ने बैठक कर मीरापुर उपचुनाव पारदर्शिता से संपन्न कराने के...

चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण एवं पूरी पारदर्शिता के साथ उप चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा।

Update: 2024-10-29 11:32 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने के लिए सामान्य प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक ने जिला पंचायत के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए उन्हें उपचुनाव को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को मीरापुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए प्रेषक बनाए गए हरबंस सिंह एवं व्यय प्रेक्षक के. प्रसाद ने जिला पंचायत के सभागार में प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


सामान्य प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक द्वारा कार्मिकों के प्रशिक्षण, इवीएम व ईवीएम के रख रखाव, छोटे तथा बड़े वाहनों की व्यवस्था, मतदान केंद्र की व्यवस्था तथा मतदान केंद्र को जाने वाले रास्तों, निर्वाचन सामग्री किट, मतदाता सूची, पुलिस प्रशासन के कार्यों, व्यय टीम, एफएसटी, एसएसटी टीम, एमसीएमसी टीम आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा निर्देशित किया गया कि मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण एवं पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराते हुए भारत निर्वाचन आयोग के जो दिशा निर्देश है, उन दायित्वों को अच्छे से निर्वहन कर उप निर्वाचन को सफल कराएं तथा मॉडल कॉड ऑफ कंडक्ट(आदर्श आचार संहिता) को सख्ती से इंप्लीमेंट करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने हिदायत देते हुए कहा है कि टैबलेट चाचा जी यदि आचार संहिता का कहीं भी उल्लंघन होता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज करें।

उन्होंने सभी संबंधित प्रभारी अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव प्रक्रिया में यदि किसी प्रकार की कोई समस्या या दिक्कत आ रही है, तो उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए, जिससे समय रहते हुए उसका निराकरण किया जा सके।

व्यय प्रेक्षक ने व्यय लेखा टीम को निर्देश दिए कि प्रत्याशियों का व्यय लेखा रजिस्टर बनाया जाए, जिसमें प्रति प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में किए गए खर्च का लेखा जोखा रखा जाए।

उन्होंने एफएसटी टीम, एसएसटी टीम को निर्देश दिए जहां भी संदिग्ध धनराशि की वितरण या चुनाव में वस्तुओं के अवैध वितरण की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए तथा पकड़े गए अवैध सामग्री की वीडियोग्राफी भी कराई जाए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने सामान्य प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक को आश्वासन दिया कि मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 हेतु पूरी टीम के साथ चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण एवं पूरी पारदर्शिता के साथ उप चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने प्रेक्षकों को अवगत कराया कि मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी चुनाव कार्यों में लगा दी गई है तथा पुलिस बल सम्बन्धित अधिकारियो के साथ सुचारू रूप से अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कार्य कर रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है, मिस इनफॉरमेशन इत्यादि खबरों का तुरंत ऑफीशियली खंडन करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गये है।

बैठक के उपरांत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में प्रभारी अधिकारियों को ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण प्रोजेक्ट के माध्यम से दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ टीमों के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी आदि मौजूद रहे।Full View

Tags:    

Similar News