अब नहीं लगाने पड़ेंगे ARTO ऑफिस के चक्कर- घर बैठे उठाये इन सेवाओ का लाभ

परिवहन मंत्री ने विभाग को इन सुविधाओं को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं।

Update: 2024-10-14 15:08 GMT

लखनऊ। आमजनमानस को वाहन संबंधी सुविधाएं प्रदान करने के लिए परिवहन विभाग ने 09 सेवाओं को आधार प्रमाणिकरण के माध्यम से लाइव कर दिया है। इसे वाहन स्वामियों को भागदौड़ की परेशानी से छुटकारा मिलेगा और घर बैठे विभिन्न सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर परिवहन मंत्री ने विभाग को इन सुविधाओं को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं।

यह जानकारी परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने आज दी। उन्होंने बताया कि इन 09 सेवाओं में डुप्लिकेट आर०सी०, विशेष परमिट, आर०सी० विवरण, डुप्लिकेट परमिट, डुप्लिकेट फिटनेस सर्टिफिकेट, डुप्लिकेट डीएल, डीएल में पता परिवर्तन, डीएल प्रतिस्थापन एवं डीएल एक्सट्रैक्ट को आधार प्रमाणिकरण के माध्यम से लाइव कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त शिक्षार्थी लाइसेंस, स्थायी पंजीयन हेतु आवेदन तथा लाइसेंस तथा वाहन से मोबाइल नम्बर अपडेट का कार्य पहले से ही आधार प्रमाणिकरण के माध्यम से किया जा रहा है।

परिवहन आयुक्त ने बताया कि इन सेवाओं का लाभ लोगो को बिना परिवहन कार्यालय आए आधार प्रमाणिकरण के माध्यम से प्राप्त हो सकता हैं। इन कार्यों को फेसलेस किये जाने से आमजनता को अत्यंत ही सुविधा होगी। परिवहन विभाग द्वारा प्रदान की जा रही अन्य सेवाओं को भी फेसलेस किये जाने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही अन्य सुविधाओं को भी इस प्रणाली का उपयोग कर फेसलेस करने की कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News