अब आजादी के जश्न पर ट्रेन हादसा- डबल डेकर ट्रेन दो भागों में...

गोठानगाम स्टेशन के पास हुए इस हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

Update: 2024-08-15 08:00 GMT

नई दिल्ली। 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के भीतर एक और रेल हादसा हो गया है। अहमदाबाद से चलकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जा रही डबल डेकर ट्रेन के दो विभागों में विभाजित हो जाने से पैसेंजर में हड़कंप मच गया। गनीमत इस बात की रही है कि इस ट्रेन हादसे में किसी जान माल के नुकसान की अभी तक खबर नहीं मिली है।

बृहस्पतिवार को गुजरात के अहमदाबाद से चलकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई जा रही एमएमसीटी डबल डेकर ट्रेन जिस समय गोठानगाम रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो उसी समय ट्रेन का कपलर टूट गया और ट्रेन के कोच नंबर 0 7 एवं 0 8 चलती रेलगाड़ी से अलग हो गए।

गोठानगाम स्टेशन के पास हुए इस हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रेल गाड़ी को रोका गया। ट्रेन की गति धीमी होने की वजह से कोई दुर्घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित रहे।

ट्रेन हादसे की जानकारी मिलते ही महकमें में हड़कंप मच गया। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही वैकल्पिक कपलर जोड़कर ट्रेन को उसके गंतव्य की ओर रवाना किया गया है।

Tags:    

Similar News