अब 72 हूरें फिल्म को लेकर खडा हुआ विवाद- मुस्लिम नेताओं को इस..
बॉलीवुड द्वारा बनाई गई फिल्म 72 हूरें को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है।;
नई दिल्ली। बॉलीवुड द्वारा बनाई गई फिल्म 72 हूरें को लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है। कश्मीर के कई धार्मिक एवं मुस्लिम नेताओं ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग उठाई है। बॉलीवुड द्वारा निर्मित की गई अजमेर-92 के निर्माण को लेकर जमीयत उलेमा ए हिंद की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद अब बॉलीवुड फिल्म 72 हूरें पर विवाद खड़ा हो गया है। कश्मीर के कई धार्मिक एवं मुस्लिम नेता फिल्म के निर्माण को लेकर आपत्ति जताते हुए इस पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग कर रहे हैं।
फिल्म के निर्माण के खिलाफ आवाज उठाने वाले धार्मिक एवं मुस्लिम नेताओं का कहना है कि फिल्म 72 हूरें एक समुदाय विशेषकर मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करती है। जम्मू कश्मीर के मुफ्ती ए आजम नसीर उल इस्लाम का कहना है कि यह फिल्म पूरी तरह से विवादास्पद है और लोगों विशेषकर मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करती है।
उन्होंने कहा है कि इस फिल्म के नाम 72 हूरें को भी स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाए जाने की जरूरत है। ऐसे लोग जो इस प्रकार की फिल्मों का निर्माण कर भारी धन-संपत्ति बटोर रहे हैं उन्हें समझना चाहिए कि ऐसी फिल्में विभिन्न समुदाय के बीच सौहार्द एवं भाईचारे को बिगाड़ने का काम करती हैं। उन्होंने कहा है कि हम नहीं चाहते हैं कि फिल्म को लेकर किसी तरह का विवाद उत्पन्न हो, इसलिए हम इस मामले को भारत सरकार के सामने उठाने जा रहे हैं।