केंद्रीय मंत्री को अब बारिश में धड़ाधड़ गिर रहे पुलों में दिखाई दिया..

उनका कहना है कि गुणवत्ता से किए गए समझौते में कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार जरूर हुआ है।;

Update: 2024-07-16 12:14 GMT

नई दिल्ली। मानसून की बारिश शुरू होते ही पुल गिरने के मामलों को लेकर चर्चाओं में आए बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहने के बाद अब केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि पुल गिरने के इस मामले को लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए। उनका कहना है कि गुणवत्ता से किए गए समझौते में कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार जरूर हुआ है।

दरअसल मानसूनी बारिश शुरू होने के साथ ही बिहार में नदियों पर आवागमन के लिए बने पुलों के गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह लगातार जारी है। पिछले 15 दिनों के भीतर राज्य में अलग-अलग नदियों पर बन तकरीबन दर्जनभर पुल पानी के भीतर जाते हुए समा चुके हैं।

इन पुलों के ढहकर छपाक से पानी में गिर जाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि इस मुद्दे पर जवाबदेही तय होनी चाहिए। बिहार में पुलों के गिरने को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि जिस तरह से बिहार में एक के बाद एक पुल गिरने की घटनाएं हो रही है उसे लेकर जवाब देही तय करने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा है कि पुलों के निर्माण में अगर गुणवत्ता से समझौता हुआ है तो इसका मतलब पूरी तरह से साफ है यानी कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार जरूर हुआ है। उल्लेखनीय है कि बिहार में लगातार एक के बाद एक पुल गिरने का मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है।

Tags:    

Similar News