अब ED के निशाने पर RTO का करोड़पति कांस्टेबल- ठिकानों पर रेड
जबलपुर शहरों में स्थित सौरभ शर्मा के ठिकानों पर पहुंचने के बाद छापामार कार्यवाही में जुट गए हैं।
भोपाल। परिवहन विभाग के कांस्टेबल रहे सौरभ शर्मा को अपने निशाने पर लेते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने उसके भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही शुरू की है।
शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर स्थित ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही है।
सवेरे के समय प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी एक साथ ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर शहरों में स्थित सौरभ शर्मा के ठिकानों पर पहुंचने के बाद छापामार कार्यवाही में जुट गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय के एक सीनियर अधिकारी की ओर से की गई आधिकारिक रूप से पुष्टि में बताया गया है कि इस छापामार कार्यवाही में ED के अधिकारियों को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि आरटीओ के करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर 23 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी एंट्री करते हुए सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन गौर के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।