अब सूरजपुर के SDM भी DM की राह पर- सड़क पर ही थप्पड़बाजी

लाॅकडाउन की पाबंदियों को तोड़कर बाहर निकले एक युवक को बीच रास्ते में ही थप्पड़ जमाते और उससे उठक बैठक लगाते हुए नजर आ रहे हैं।;

Update: 2021-05-24 07:06 GMT

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के कलेक्टर द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब सूरजपुर के ही एक एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का भी ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जहां वह लाॅकडाउन की पाबंदियों को तोड़कर बाहर निकले एक युवक को बीच रास्ते में ही थप्पड़ जमाते और उससे उठक बैठक लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के जिला कलेक्टर रणबीर शर्मा का हाल ही के दिनों में एक वीडियो जमकर चर्चा में आया था। वायरल हुए इस वीडियो में कलेक्टर महोदय रणबीर शर्मा एक युवक का मोबाइल उसके हाथ से लेकर सड़क पर पटकते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस वीडियो में लॉकडाउन की पाबंदियों को तोड़कर बाहर निकले युवक की पिटाई भी करते डीएम दिख रहे हैं। मामले को लेकर मचे बवाल के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने थप्पड़ मार कलेक्टर रणवीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए हटा दिया था। इसके बाद अब सूरजपुर के ही एक एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत का इसी प्रकार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें वह लॉकडाउन की पाबंदियों को तोड़कर बाहर निकले एक युवक को बीच रास्ते ही थप्पड़ जमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर विवेक अग्निहोत्री ने टवीट किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एसडीएम लॉकडाउन की पाबंदियों को तोड़कर बाहर निकले लोगों से सड़क पर ही खूब उठक बैठक लगवा रहे हैं और बाद में हडकाते हुए उन्हें वहां से भगा रहे हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एसडीएम ने इस दौरान एक युवक को पहले जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जब थप्पड़ मारने के बाद भी एसडीएम का कार्यवाही से मन नहीं भरा तो उन्होंने युवक से कान पकड़कर सड़क के ऊपर उससे उठक बैठक भी लगवाई। इस दौरान युवक हाथ जोड़ कर एसडीएम से माफी मांगता हुआ भी नजर आ रहा है।

Tags:    

Similar News