अब CISF को भेजा ईमेल- दे डाली एयरपोर्ट को उड़ने की धमकी
आगरा के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देते हुए सीआईएसफ को ईमेल भेजा गया है।;
आगरा। ईमेल के माध्यम से धमकी भेज कर एयरपोर्ट, फ्लाइट तथा स्कूल कॉलेज उड़ाने की वार्निंग देने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। सीआईएसफ को ईमेल भेज कर ताज नगरी के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए साइबर सेल की टीम ईमेल भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है।
आगरा के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देते हुए सीआईएसफ को ईमेल भेजा गया है। सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार की ओर से ताज नगरी के शाहगंज थाना क्षेत्र में इस बाबत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि देश के भीतर पिछले कुछ दिनों से लगातार विभिन्न विमान कंपनियों की फ्लाइट के अलावा स्कूल, कॉलेज तथा एयरपोर्ट को ईमेल भेजकर उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला चल रहा है।
सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस धमकी और आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज करते हुए ईमेल भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है।