अब ED के निशाने पर आया सौरभ व उसका साथी

पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा एवं उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।;

Update: 2024-12-23 08:47 GMT

भोपाल। लोकायुक्त के छापे में पूर्व कांस्टेबल और उसके साथी के पास मिले सोने चांदी के भंडार एवं नगदी के पहाड़ को देखकर प्रवर्तन निदेशालय भी दौड़ लगाते हुए एक्शन में आ गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने परिवहन विभाग के सिपाही रहे सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है।

सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा एवं उसके सहयोगी चेतन सिंह गौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लोकायुक्त द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी के पास से तकरीबन 300 किलो सोना चांदी तथा 10 करोड रुपए से अधिक की नगदी बरामद हो चुकी है।

छापा मार कार्यवाही के बाद से लगातार की जा रही छानबीन में एक डायरी भी सामने आई है, जिसमें हर साल तकरीबन 100 करोड रुपए की हेरा फेरी का हिसाब किताब दर्ज होना बताया जा रहा है।Full View

Tags:    

Similar News